Saturday, September 27, 2008

बधाईयों के लिए शुक्रिया....

दोस्तों आप लोगों की इस प्यार और दुलार के लिए धन्यवाद। मैं बस हाथ जोड़ कर यही कहूँगा के मेरे यहाँ जन्मदिन नहीं मानते और न ही मैंने कभी मनाया है। मैं ये सब इस लिए नहीं केह रहा है के मुझे पार्टी देने से बचना है ।पार्टी आज नहीं तो कल ले लेना। आप लोग पार्टी समझ के खा लेना और मैं मिठाई समझके । मैंने आज तक कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया है। इसके पीछे एक कारण है जो थोड़ा व्यक्तिगत है और इसलिए मैं माफ़ी चाहूँगा । मैंने ये दिन मेरे आज के लिए समर्पित कुछ लोगों को समर्पित kia है। मैं आज के दिन बड़े इत्मिनान से उन sare लोगों को याद करता हूँ जिनके बदौलत मैं आज यहाँ हूँ। मैं ग़लत हो सकता हूँ पर मैंने हर बार अपना जन्मदिन ऐसे ही bitaya है और इसके लिए मैं आप लोगों से माफ़ी मांगता हूँ और umeed है की आप लोग मुझे माफ़ कर देंगे ...


thank you so much...

Friday, September 26, 2008

मोहब्बत . . .

था इस कदर मोहब्बत हमसे के जालिम से बयान भी न हुआ और
करके नगमे दिल के बयान अपने अस्कों से जालिम ने कब्र मे भी जीने न दिया ...

theme, the One man army ...

गर हो तुम दहशत मे तो पनाहों मैं आओ

और हो शिकस्त से परेशान कभी तो आँखें हमसे मिलाओ

न होगी कभी किसी भी सुलतान से शिकस्त कभी

है एक अजूबा ऐसा, एक तिलिस्म तुम तोहफे मे ले जाओ.

न करे खुदा के पड़े जरुरत हमारी भी कभी तुम्हे,

बस एक आवाज़ देना,और देखना तमाशा तुम

कब्र की दीवारों से भी तुम्हें ललकार सुनाई देगी

और हर मंज़र हर पल तुझसे खुद की खैर मांगेगी ...

Wednesday, September 24, 2008

On One early evening

मैं जल्दी घर पहंच गया था और खुस था की बड़े दिनों के बाद मैं इतनी जल्दी घर पहंच गया हूँ। पर मुझे क्या पता था के मैंने किस मुसीबत को गले लगा लिया है। उस दिन मैं दुर्भाग्य से अपना चाबी भूल गया था और जब मैं सीडियां चढ़ रहा था तभी अचानक मुझे ये याद आया। और भाग्य का खेल देखिये उस दूँ दोस्त भी कहीं बहार टूर पे गया था। दूसरे ही पल मैंने उसे फ़ोन पर बात करने की कोशिश की पर नाकाम हुआ। फिर क्या था अगले तीन घंटे मैं खुले छत के ऊपर तारें गिनने और अपने अंतर्दहन मैं व्यस्त रहा और ये अंतर्दहन वाला काम मैं अक्सर करता रहता हूँ। शायद इसी लिए मैं ख़ुद अपने आप अकेले रहने से दूर भागता हूँ। चाहे भले ही वो दूरदर्शन हो पर मैं अकेले खली तो कभी नहीं बैठ सकता न ही रह सकता। जाने कब से ये आदत मेरे अन्दर जागृत हुआ हैं मैं अकेलेपन और तन्हाई से डरने लगा हूँ। शायद मैं अपने आप से ही डरने लगा हूँ। उस दिन छत पे कैसे ३ घंटे बीत गया पता ही नहीं। जाने किन ख़यालात मुझमे समां जाती है और मैं उनके अनजाने तर पकड़ के मिलो चला जाता हूँ। उस दिन चाँद भी अपने पुरे जोरो पर था और बदलो के साथ आँख मिचोली खेलने ने व्यस्त था।मैंने उसे पूछा भी के रुक के दो पल कर इज़हार मुझे मेरे तकदीर का तो मुआं रूठ के बोला ज़िन्दगी है इसे बस जीए जा...

Monday, September 22, 2008

यूँ मुस्कुराता हूँ मैं

लिए यादों को उसकी जेहेन मै, यूँ चला जा रहा हूँ मैं
ज़िन्दगी के अनदेखे जैसे मौत पिए जा रहा हूँ मैं
आहट ना आए किसी को कभी इस कदर यूँ
तभी शायद लबो से हमेशा यूँ मुस्कुराता हूँ मैं

Saturday, September 20, 2008

अब छलकते हैं ...


सागर से न हुआ वफ़ा हम से, मगर लेहेरें अस्कों के अब भी उठते है
वो बूंद थे अब सागर हैं ,और पैमाने-ऐ- मोहब्बत से .....अब छलकते हैं

Friday, September 19, 2008

डरता हूँ अंधेरे से मैं


डरता हूँ अंधेरे से मैं ये पता था उन्हें मगर
बिछड़ के मुझसे रौशनी मेरी ही मिटा दी
इतराता था मोहब्बत बन के जिसका कभी
केह्के बेवफा जालिम ने दिल ही तोड़ दिया

Thursday, September 18, 2008

और इंतज़ार भी ...


अब ना रोकेंगे और ना पुकारेंगे वापस तुम्हें

मोहब्बत है आज़ादी है और इंतज़ार भी ...

the day it was...

Yesterday it was a good day for me as i closed one position and got three people shortlisted for the much awaited system admin profile in Greater Noida. The final Interview will be held on Friday to close the position and i hope to close the position in a positive note. Yesterday after a long time I saw Gulrez cooking in and the dal was a perfect one. The tv was on and both of us were having dinner with the rain falling outside the room. The soft melodious songs were making the night simply awesome. After dinner and half an hour it was my pleasure to have tea that to made by him. Anyway this good time is on the verge of extinction as he will be leaving my accommodation soon he gets his first salary and probably in Dec 2008. Things are changing so fast and I need to keep the pace as well... Yesterday was again a big day as i got my long awaited debts clear from few banks and I feel relaxed. Still I have couple of debts on me ans i hope to get them cleared asap. I have cleared the big debts and yet to clear few more debts and I am thankful to my friends and collegeues who have stood by me during the tough time I had and i promise to be there for them...

Wednesday, September 17, 2008

ये भी खूब रही ...

Yesterday was the last day to submit forms under the 2008 DDA flat scheme. Approximately 20 lac people have applied for the 5020 Flats in Delhi under the scheme. It was a tough decision for me to get an application. I ad got the application from on the last day itself but after speaking to maa who strongly denied to apply i quit. Otherwise i was in a mood to apply under the same scheme. Finally after speaking to maa also i tossed the coin and it was also denied me to apply s at the last moment i dropped the idea to apply. I had asked somebody to put an application under the reserved category but I don't thing that guy have applied for. Anyway what can I do where my words don't stand there I hardly say anything. खैर किसी को क्या फरक पड़ता है ...I will handle this as well...
रूठा रब तो फरियाद करूँ तो किस्से ॥
अब तो किस्मत के रस्ते ज़िन्दगी मुबारक

उसे मुझसा न मिले कोई ...


बद्दुआ नहीं देता मैं उसे अब भी मगर
दुआ अब ये है की उसे कोई मुझसा न मिले ...

(NB- this is not mine)

आंसू भी क्या चीज़ होती है ....


कमबख्त आंसू भी क्या चीज़ होती है
निकले दिल से तो जान और आँखों से तो पानी होती है
पूछो उससे जिसने रात भर इसे समेटा है दामन मैं इसे
चीज़ ये मौत से पहले जैसे कुछ अजीब क़यामत दिखलाती है
यूँ तो रिश्ता मोहब्बत से इसका है बहुत पुराना
पर है हर आशिक का सेहरा और नसीब हर मोहाब्त का ....

Saturday, September 13, 2008

तेरे बारे मैं ...

हो जस्न हर राहो मैं यूँ हमशा तेरे और रहे गम तुझसे कोसो दूर
चमके तू लाखो तारों के आँगन मैं बनके एक अनोखा हूर
एक झलक तेरे, और हो जाए रोशन हर एक मंजिल मेरी
हसरत दिल की बस इतनी के रहे खुस हमेशा तू भुलाके गमो को अपनी
जाने हो क्या कल किसे पता, निकलेगी दुआ गर जुबान पे अपनी कभी
तो रहे हर दुआ मैं नाम तेरा वो दुआ हो रब को कबूल ...



इन-सा-अल्लाह ..आमीन

इस साल वो दिन ...

मैं नहीं मनाता पर कुछ दोस्तों के जबरदस्ती के लिए मैं मनाता। पर वो भी आधे मन से रहापर इस साल नहीं।
उस दिन ऑफिस भी है और मेरा उपवास भी। भले ज़िन्दगी का एक साल कम ओहो गया हो पर ज़िन्दगी की स्कूल मैं एक और कक्ष्या मैं मैं पास हो गया। इस साल मैं वो दिन नहीं मनाऊंगा। पुरे ज़िन्दगी मैं जितने भी पाप किए हैं इन सब के लिए माफ़ी मांगूंगा भगवन से। कुछ कम ही हैं मगर कुछ ऐसे गुनाह भी हुए हैं मुझसे जिस के लिए मुझे भगवन कभी माफ़ नहीं करेगा। पर मैं भरपूर कोशिश करूँगा के मेरा भगवन मुझे इन सब चीज़ों के लिए माफ़ कर दें। आदमी कितना स्वार्थी होता है ना। पहले गलती करता है और उस गलती से बचने के लिए भगवन से माफ़ी भी मांगता है। क्यों मैं इतना स्वार्थी हो गया और क्यों मैं इतना कम्जूर हो गया के मुझे किए गए काम ही मुझे ग़लत लगने लगे हैं। क्यों मुझे मैं इतनी शक्ति नहीं दी भगवन ने की मैं समस्यों से लढ सकूँ। ये सारे सवाल मैं पुचुन्गा । पुरा दिन मैं अपनी गलतियों को सूधारने मैं और अपने आप को इन सारेगुनाहों से मुक्त करने की कोशिश करूँगा। ये दिन उसके और भगवन के नाम...

Friday, September 12, 2008

मयुषा के फर्स्ट डेट

कल मैं मयुषा से बात करो रहा था और उसकोबातें सुनके बिन हसे रह नहीं पाया। मोहतरमा किसी एक लड़के के साथ मेस्सेज मेस्सेज खेल रही हैं और ये अच्छे खास कुछ दिनों से चल रहा था। मुझे बताया भी था। क्यों न हो जब मेस्सेजे भेजना मुफ्त हो तो इंटेरेस्ट तो बनता है न। तो बहुत साडी बातें होती रही। आखिरकार वो दिन अरे ही गया जब मैडम उससे मिलने गयी...मैडम उसके बताये हुए जगह पर पहंच के उसे फ़ोन किया और उसे दूर से ही पहचान लिया। बस फिर बात थी उल्टे पाऊँ भाग खड़ी हुई। और कल जब उसको वो बयान करो रही थी उसकी बातें सुन ने लायक थी। बोली के थोड़ा मोटा था मैंने पूछा थोड़ा तो बोली नहीं काफी मोटा था ... काला सांड की तराह दिख रहा था ... ऊपर से पीले कपड़ो मैं एक मूछों वाले अंकल से कम नहीं दीख रहा था वो। बोली सबसे अछा लगा उसकी मूछें ... वोबोले जा रही थी और मैं हसे जा रहा था... क्या डेट है ....

Thursday, September 11, 2008

तेरा गुलाम कहलायेगा


चले हम रस्ते खुदा के, कर चले नाचीज़ ये दिल आपका
रखना अये शेह्ज़दी-ऐ-हिन्द संभल के इसे
न होने देना बेगैरिया का एहसास कभी
था जिस्म मैं जब तक ये धड़कन इसमे तुम्हारी ही थी,
और थी सांसे हमारी कभी जो इसकी पनाह मैं ...
अबकी बरस ये आंधी क़यामत ई है ले आई
इतनी बस गुजारिश है...गर थी रत्ती भर भी मोहब्बत इसे
जो बिछडा है आज तो पराया अब इसे न कर देना
लाज रख ले मेरे लव्जों की ,तो दुआ मेरा उधार सा रहा
बक्षी गर खुदा ne बुद भी कभी रूह को मेरी, हमेशा तेरा गुलाम कहलायेगा

केहर बरसती है...

निगाहों से करे दिल की बातें बयान वो कुछ इस अदब से
दीदार हो एक नज़र तो, कोई कमसिन कायल केहर बरसती है...

Reincarnation

Again i am speeding up the ereincarnation process and i Am feeling the urgency of a fasterness of the process. This might be the experience that is making me feel the heat. This was a change which was much awaited and as hings are changing I am too changing myself to get on to the pace. This is one more step towards rebuilding myself.
This week there are couple of lessons are taught to me by the surrounding people and I too feel the intensity of the lessons... This happened because I could not foresee the situations and its affects. These are all personal traits that I need to develop in me so as to handle the situations in a better way... Here I feel to do some modification in my personal nature to handle the profile in a much better way...This is just been proved that people are using me and my honesty. This happened in just a planned way and i was targeted by few people. Anyway i have made up the ways to handle such issues. There has to be some changes in personal nature to handle the issues professionally. Again I will be coming back to the reformation phase and will change the few principles to be a Better "ME". SO here I go with the reformation stage to repair the "me". Till then hold on babes...

Wednesday, September 10, 2008

मेरे संपनो के गलियारों से ....

बड़ा सोचने के बाद मैं अपने सपनो को आखिरी रूप देने के लिए अपने नपे तुले कदम बढ़ा दिया है । अब सुबह श्याम बस वही सारे सवाल और उनके जवाब धुन्दने मैं लगा रहता हूँ। सारे दूसरे काम मेरे लिए कुछ कम एहमियत के साथ मेरे लिए इंतज़ार करते रहते हैं। मेरे सपनो को हकीकत मैं बदलने के लिए बहुत सारे काम बाकि है और मैं भी अपने पुरे होशो हवास के साथ उसको पुरा करने मैं जुट गया हूँ। बहुत जल्दी मैं दुनिया के सामने अपने सपनो को लाऊँगा और उसे आस्मां से आगे भी लेके जाऊंगा...
इन-सा-अल्लाह॥ आमीन...

Monday, September 08, 2008

उनकी निगाहों ने हमें मार डाला

मोहब्बत से बचता रहा ता-उम्र यूँ , पर मदहोश अदाओं से उनकी कौन बच पाया है

जी लेता मैं ज़िन्दगी उसकी पनाह मैं यूँ पर कातिल उनकी निगाहों ने हमें मार डाला।

वो हमारे न खुदा उसका

ता-उम्र करते रहे हम सजदा उसका

छुपाये जैसे गुनाह सभी लेके एक नाम उसका।

उम्र बीत गयी आंखों मैं उनके कभी जो यूँ

पढ़ पाए कभी दो लज्ज, तो बस मोहब्बत उसका

कर चले हम मोहब्बत को उसके नसीब अपना

कहर खुदा का ऐसा के देखो न हुए वो हमारे न खुदा उसका

Thursday, September 04, 2008

ख़ुद को समझ रहा हूँ मैं ...

I have always been a very selfish kind of a guy who has focused on being into the better side of the life. I have witnessed many hurdles in life and have made it easy in my way. I have been a a kind of guy who has witnessed big challenges in life and have managed to get the best out of me. When the situation demanded by the grace of God I have got the support from my family members and their guidance towards a better future. I remember when i had graduated in 2001 and was looking for a better career path to compete with my colleagues in My place it was the utter fear in myself that what will i do next how will i feel if i fail. This was the case when the words from my school teacher inspired me in the way that i thought a lot in ding better things for a better tomorrow. I could foresee the problems in case of my failure.its the fear of failure that crated a zeal in me to get ti things done. Every time i approached for anything the worst affect of failing followed me and i was horrified y that fact. The negativity was rising and in fact the still sustains in my life. In that way I have kept myself away from many other competitions and opportunities. I wish i could get a positive environment where i could be allowed to get an one on one fight with the situations and prove to be the best. I did not even had an inspiring and encouraging hand on my head but what i had was a dreaming mind and i have managed to get the things work for me. in most of the cases i would pray the almighty to bless me to secure good marks in my exams and many other things like that. I had a mindset that i was not in a mood to compete at all until and unless there was a question of Survival. Now when i think of the same and want to get the root cause of the same i find either we were not having the efficiency in us to compete or we did not get the right right back up to perform. Every time we failed We were fired and that to with worst hits. We never got a soothing hand on us to consolidate. Were we not competent enough then today would not been today for us. Anyway now we are all set to make life larger then it and will stretch it to its maximum capacity and we will definitely get the same done ...
amen...

तेरे बगैर

कितनी सुनी है ज़िन्दगी ये तेरे बगैर
हर कहानी जैसे है अधूरी तेरे बगैर
जीत लेता हूँ सारी दुनिया अकेले यूँ मगर
उस जस्न की रौशनी क्या एक तेरे बगैर
सुकून का सफर थी जब साथ था कभी मैं तेरे
अब ये मौत का मंज़र भी क्या तेरे बगैर
जाने क्यों जी रहा हूँ मैं यूँ तेरे बगैर
शायद मौत को भी नापसंद मैं तेरे बगैर

Wednesday, September 03, 2008

= Jai Ganesha =

I woke up early in the morning today... Got ready and this is Ganesh Chaturthi today and i had to go the the temple. Went there and did archana in the Siddhivinayak Manidir... asked the lord Ganesha to take care of all and felt happy to be one of his beloved fellow. There was one guy who was shooting a video there in the temple and asked me to be in front of teh camera and to explain the importance of the Festival. Reluctantly I spoke to the camera for a while and it was a good experience. About Ganesha and his Maya I am not the right one to explain and for me he himself can explain the same. I am just a dumb fellow to worship him and pray his blessings shouting "jai Ganesha". Here I have put a list of Names of my beloved Lord Ganesha explaining the meaning of the Names.


jai Ganesha



Name Meaning
1. Akhurath One who has Mouse as His Charioteer
2. Alampata Ever Eternal Lord
3. Amit Incomparable Lord
4. Anantachidrupamayam Infinite and Consciousness Personified
5. Avaneesh Lord of the whole World
6. Avighna Remover of Obstacles
7. Balaganapati Beloved and Lovable Child
8. Bhalchandra Moon-Crested Lord
9. Bheema Huge and Gigantic
10. Bhupati Lord of the Gods
11. Bhuvanpati God of the Gods
12. Buddhinath God of Wisdom
13. Buddhipriya Knowledge Bestower
14. Buddhividhata God of Knowledge
15. Chaturbhuj One who has Four Arms
16. Devadeva Lord of All Lords
17. Devantakanashakarin Destroyer of Evils and Asuras
18. Devavrata One who accepts all Penances
19. Devendrashika Protector of All Gods
20. Dharmik One who gives Charity
21. Dhoomravarna Smoke-Hued Lord
22. Durja Invincible Lord
23. Dvaimatura One who has two Mothers
24. Ekaakshara He of the Single Syllable
25. Ekadanta Single-Tusked Lord
26. Ekadrishta Single-Tusked Lord
27. Eshanputra Lord Shiva's Son
28. Gadadhara One who has The Mace as His Weapon
29. Gajakarna One who has Eyes like an Elephant
30. Gajanana Elephant-Faced Lord
31. Gajananeti Elephant-Faced Lord
32. Gajavakra Trunk of The Elephant
33. Gajavaktra One who has Mouth like an Elephant
34. Ganadhakshya Lord of All Ganas
35. Ganadhyakshina Leader of All The Celestial Bodies
36. Ganapati Lord of All Ganas
37. Gaurisuta The Son of Gauri (Parvati)
38. Gunina One who is The Master of All Virtues
39. Haridra One who is Golden Colored
40. Heramba Mother's Beloved Son
41. Kapila Yellowish-Brown Colored
42. Kaveesha Master of Poets
43. Kriti Lord of Music
44. Kripalu Merciful Lord
45. Krishapingaksha Yellowish-Brown Eyed
46. Kshamakaram Place of Forgiveness
47. Kshipra One who is easy to Appease
48. Lambakarna Large-Eared Lord
49. Lambodara The Huge Bellied Lord
50. Mahabala Enormously Strong Lord
51. Mahaganapati Omnipotent and Supreme Lord
52. Maheshwaram Lord of The Universe
53. Mangalamurti All Auspicious Lord
54. Manomay Winner of Hearts
55. Mrityuanjaya Conqueror of Death
56. Mundakarama Abode of Happiness
57. Muktidaya Bestower of Eternal Bliss
58. Musikvahana One who has Mouse as Charioteer
59. Nadapratithishta One who Appreciates and Loves Music
60. Namasthetu Vanquisher of All Evils and Vices and Sins
61. Nandana Lord Shiva's Son
62. Nideeshwaram Giver of Wealth and Treasures
63. Omkara One who has the Form of OM
64. Pitambara One who has Yellow-Colored Body
65. Pramoda Lord of All Abodes
66. Prathameshwara First Among All
67. Purush The Omnipotent Personality
68. Rakta One who has Red-Colored Body
69. Rudrapriya Beloved of Lord Shiva
70. Sarvadevatman Acceptor of All Celestial offerings
71. Sarvasiddhanta Bestower of Skills and Wisdom
72. Sarvatman Protector of The Universe
73. Hambhavi The Son of Parvati
74. Shashivarnam One who has a Moon like Complexion
75. Shoorpakarna Large-Eared Lord
76. Shuban All Auspicious Lord
77. Shubhagunakanan One who is The Master of All Virtues
78. Shweta One who is as Pure as the White Color
79. Siddhidhata Bestower of Success and Accomplishments
80. Siddhipriya Bestower of Wishes and Boons
81. Siddhivinayaka Bestower of Success
82. Skandapurvaja Elder Brother of Skanda (Lord Kartikeya)
83. Sumukha Auspicious Face
84. Sureshwaram Lord of All Lords
85. Swaroop Lover of Beauty
86. Tarun Ageless
87. Uddanda Nemesis of Evils and Vices
88. Umaputra The Son of Goddess Uma (Parvati)
89. Vakratunda Curved Trunk Lord
90. Varaganapati Bestower of Boons
91. Varaprada Granter of Wishes and Boons
92. Varadavinayaka Bestower of Success
93. Veeraganapati Heroic Lord
94. Vidyavaridhi God of Wisdom
95. Vighnahara Remover of Obstacles
96. Vignaharta Demolisher of Obstacles
97. Vighnaraja Lord of All Hindrances
98. Vighnarajendra Lord of All Obstacles
99. Vighnavinashanaya Destroyer of All Obstacles and Impediments
100. Vigneshwara Lord of All Obstacles
101. Vikat Huge and Gigantic
102. Vinayaka Lord of All
103. Vishwamukha Master of The Universe
104. Vishwaraja King of the World
105. Yagnakaya Acceptor of All Sacred and Sacrificial Offerings
106. Yashaskaram Bestower of Fame and Fortune
107. Yashvasin Beloved and Ever Popular Lord
108. Yogadhipa The Lord of Meditation

Tuesday, September 02, 2008

क्यों कोई मुझे इतना अपना बनाता है...

क्यों मांगता है दुआ कोई यूँ इस कदर मेरे लिए,
और क्यों मुझे जीने को रोज अपनी ज़िन्दगी बक्श्ता है
एक अजीब सा रिश्ता जाने क्यों ऐसा बनाया है उसने
और जाने क्यों अब तक ये निभाया है भी उसे।
हो जाता गुमनाम इन गलियों मैं एक आवारा राही की तराह
पर जाने क्यों रास्ता दिलका अपना मुझको बताया है उसने ....


न मेरा कोई ठिकाना ...



एक इंसान हूँ नाचीज़ इस जहाँ मैं मेरा ना कोई ठिकाना यहाँ

ज़ोर उनका कुछ ऐसा है देखो के खुदा को भी दिल मे बसा रखा है

आज़ादी कहाँ ...

कोई रश्मो मैं तो कोई कसमो मैं बाँधता है मुझे
कमबख्त दिल की दुनिया मैं भी आज़ादी कहाँ

Monday, September 01, 2008

जा रही है मोहब्बत अब ख़ुद छोड़ के हमें ....

ख़याल उनका दिल मे आया तो पूछा किए, के ज़िन्दगी इतनी खामोश क्यों हैं
कमबख्त दिल से आवाज़ आई के खामोश मोहब्बत की मंजिल ही क़यामत है
क़यामत की डर से कांपती अपनी रूह से रूबरू जब मैं ऐसे हुआ
सिसकी भरी आवाज से कहानी बयान कुछ मुझसे ऐसे हुआ ...
जाने कैसे ये एह्साह ज़िन्दगी का मैं जीता हूँ रोज़,मुझसे न पूछना
ज़िन्दगी को कैसे धोखा देता हूँ,है एक राज़ इसका भेद ना पूछना...
उनका ये पूछना के जरुरत अब ना रही मोहब्बत की हमें
एक पल को लगा के जा रही है मोहब्बत अब ख़ुद छोड़ के हमें ....