Wednesday, June 30, 2010

सुस्त प्राणी का सही समय ...

किसी ने सच कहा है की आदमी को हमेशा नए काम मे अपने आप को चुनौती देना चाहिए। इससे मनुष्य को अपने सीमाओं से लड़ने और इसे बढाने मे मदद मिलता हैसमय जब ठीक चलता रहता है और सब कुछ योजना के मुताबिक होता है आदमी तब सुस्त हो जाता है और उस समय को उपभोग करने मे व्यस्त हो जाता है। पर हाँ ये जान लेना जरुरी होता है की कब नयी चुनौती का दामन थामना है और कब इस से दूर रहना है। अब मेरा ही उदहारण ले लीजिये ; मे जो की दुनिया का सबसे सुस्त प्राणी हूँ मुझे अब लगता है की ज़िन्दगी जब पटरी पर अरे रही है अब मुझे ज़िन्दगी से दो दो हाथ कर लेना चाहिए। आगे भी ये कटा रहूँगा मगर सोच रहा हूँ कुछ नया अगर अब नहीं करूँगा तो हाथ पैर सुन हो जायेंगे और टाइम का भी क्या भरोसा... अब बस देखते रहिये मे क्या क्या करता हूँ ... घब्रयियी मत मे आपको तो बताता रहूँगा ही...

Tuesday, June 29, 2010

२०१० बिश्व कप फुटबाल कौन जीतेगा ??

मे उस दिन बिस्तर से उठ के बैठ गया। न न किसी कीड़े ने नहीं काटा मुझे और ना ही किसी ने मुझे बुलाया था। ये तो जलवा था पैरों का जो गेंद को बड़ी ख़ूबसूरती से इधर से उधर ले के जा रहे थे। टीवी के सामने मे चिपका हुआ था शाम से और मेरे सामने दो बेहतरीन टीम खेल रही थी५ बार का चम्पिउन ब्राज़ील और उसको टक्कर दे रही थी युबा दिलों की धड़कन च्रिस्तिअनो रोनाल्डो की पोर्तुगल। दोनों तरफ से प्रयास चल रहा था गोअल करने का मगर सफलता किसीको नहीं मिल रही थी। ब्राज़ील की टीम नपी तुली पास दे दे कर आरमान कर रही थी तो पोर्तुगल की पूरी टीम गोअल बचने और प्रत्याघात मे जुट गया था। एक बात तो मैंने नोट किया के ब्राज़ील की टीम बड़ा सम्मिलित होके और समन्वय से खेलती है और मुझे उनका कल अछा लगा। पर मुझे नहीं लगता की ब्रजल ये कप जीतेगा। कप का दूसरा प्रबल दाबेदार माना जा रहा है आर्जेन्टिना जिसकी कमान सम्हाले हुए हैं खुद माराडोना। माराडोना जो की १९८६ मे आपने देश को बिश्व कप दिला चुके हैं उनके पास मौका है के फिर से अपने देश के लिए ये खिताब जीतने का। उनके पास है मेस्सी जैस खिलाडी जो की fifa player of the year घोषित हो चुके है और समालोचनाकरने वाले कहते हैं की यह आज के माराडोना हैं। पर मैंने उनकका भी खेल देखा पर मुझे नहीं लगता के ये भी जीत सकते हैं। हाँ ये भी हो सकता है की मुझे किसीका का खेल ही अछा न लगता हो । खैर मुझे क्या पर मे चाहता हूँ की argentina & Brazil फिनाल मैच मे खेलें और हम लोग मज़ा उठायें।

Thursday, June 24, 2010

हे भगवन मुझे बचा लो ...

भगवन नाम की चीज़ से आज मे बड़ा परेशान हूँ। आप बोलेंगे क्या अजीब प्राणी है यह; सारी दुनिया जिसको पूजता है जिसकी रेहेम को तरसता है उसी से ये परेशान है ॥ पर क्या करूँ यारों उलझन ही कुछ ऐसी है , सुन लीजिये पहले शायद आप मेरी मदद कर सकें। दोस्तों मेरी समस्या यह है के मे किस किस को पूजूं ? मुझे याद है जब मे छोटा था मेरे घर मे शिव जी की पूजा अर्चना बड़ी धूम धाम से होती थी और होगी क्यूँ ना पंडितों का घर हो और वो भी शिव जी को पूजने वाले तो यह बात तो जायज है। तो हुआ यह के मे जो की बड़ा बाचाल और भोला था तब शिव जी को पूजने लगा ..फिर मैंने कौतुहल मे पूछा तो गणेश जी के बारे मे सुना और माँ पारवती के बारे मे भी सुना और इस ग्यान को सर्वेसर्वा मान कर उनकी पूजा करने लगा। फिर मेरे मनमंदिर मे विष्णु जी का प्रवेश हुआ और मैंने उनके अवतार और लीलाओं के बारे मे जाना तो थोडा उनकी तरफ भी आकर्षित हो गया। और ये सब रामायण और महाभारत की पढाई के दौरान हुआ। फिर मैंने मातारानी के हजारो रूप के बारे मे जाना और आज्ञाकारी बालक की तरह उनकी भी पूजा करने लगा। फिर मैंने कुछ भक्त और सेवक भगवानो के बारे मे जाना जैसे की अपने बजरंगबली , गरुड़ महाराज , अरुण देव इत्यादि इत्यादि। और क्यूँ की मेरा मन भी मेरे भगवानो के लिए उतना ही भक्ति भाव से भरा था तो उनसे भी मुझे लगाव हो गया। और इस सन्दर्भ मे मैंने बहूत सारी अच्छी बातें सीख ली। फिर मुझे पुराण से जुड़े हर व्यक्ति विशेष(कुछ राक्श्यसो को छोड़ के) से प्रेम हो गया और मे भक्ति भाव से भर गया। पर एक प्रश्न निरंतर मेरे मन मे उठता रहा के मे किस को पूजूं क्य्यों के मे सोचता था के किसी एक भगवन को पूजूंगा तो मेरा पूरा ध्यान उनके लिए एकत्रित हो जाता है और मे अन्य देव देवियों को निराश करूँगा। कभी मे गणपति के भक्ति मे लीं होता हूँ तो शिव जी फिर विष्णु जी फिर बजरंगबली और मातारानी का ख्याल दीमाग मे आता है और मे कहीं एकाग्र चित्त से किसी की भी आराधना मे अपने आप को व्यस्त नहीं कर पाता । मेरे भगवन को मेरी ये परिस्थिति शायद कुछ कम लगा तो उन्होंने मेरे जीवन मे अपने बारे मे कुछ और ज्ञान बर्षा कर दी और मे जो की पहले से ही एक अजीब प्रहेलिका को लेके परेशान था , अब कहीं का नहीं रहा। अब देखिये हुआ क्या ; मे जब ८बि काश्य मे था तब मुझे जेजुस च्रिस्ट जी केबरे मे जन ने का सौभाग्य मिला और मे भी उनके बारे मे जान कर भक्ति मे गद गद हो गया। अब मेरे भक्ति के प्याले के एक और ग्राहक की बहोत्री हो चुकी थी और मेरा मन यह निष्पत्ति लेने मे नाकाम था के कौन इस का स्वामी है। शायद भगवन को भी मेरा ये समस्या रास अरे गयी तो उन्होंने मुझे शिख धर्म से परिचि करवा दिया। फिर मे इस्लाम से परिचित हुआ। कहीं गुरु की वाणी ने मुझे मोहित किया तो कहीं इस्लाम की एक अल्लाह मे बिस्वास ने मेरा मन मोह लिया। इन सब भगवन ( गणेशा,शिव जी, मातारानी, विष्णु जी, बजरंगबली, जेसुस च्रिस्ट ,नानक देव,और अल्लाह ) जब मेरे दिल-ओ-दीमाग मे छाए हुए था तभी सिस बाबा ने मेरे दिमल मे दस्तक दिया और अपनी सरल परन्तु सत्य बचन से मेरा मन मोह लिया। अब मेरा दिल भी क्या करता किसीको छोड़ भी नहीं सकता और न ही किसी को कम अंक सकता इसलिए इस गणित मे जुट गया के किस भगवन को कितना देना है ... अब मेरे भाई ये कोई कम परेशानिवाली बात थोड़े ही है ... मुझ पर हसना मत प्यारो जितना समय लगाता हूँ इस काम मे उतना ही ज्यादा भागिदार मेरे दिल मे आते है और मेरी भक्ति बहूत कम पड़ रही है .... कृपा करके कोई उपाय बताओ और मेरी मदद कर मुझे आप्यायीत करें ....

Saturday, June 19, 2010

Yash , the smallest star in our planet

Next G
Posted by Picasa

From DTH connection to service delivery....

It happened like this ... the daily rising football fever woke up the die hard Argentine fan in me and I being a restless dirty fellow consulted my better half & we landed on a decision to go for a DTh connection and the very next day i googled to get the contact numbers and got success. And in the evening like a proud Indian to have anything booked over telephone I dialed the number and after doing the selection of the right pack i handed over the phone to wify to book the same in her name and she happily did that as well. As committed i waited for 2 days for the installation but to my surprise I did not get a call and from then I am following & this is the 5th day to do so without any result. The DTH provider(Tata sky)the so called best among all available has not bothered yet to call & update the status yet. For a country like so big and the private sector so full of potential customers , is the way we are delivering the right service ? I doubt. Here where people are guarantying 30minutes for an Italian pizza but you scream for an ambulance and i am sure you will not be picked up before 1.5yrs or more that that. Are we so directed towards delivering better service. ANd why I am worried ; because i have ordered something & not getting the same in time or I am working in the service industry where time is money or like to badmouth the corporate culture. No I think my dth drive & soccer love is the reason for this. What to do you do your job & i will await the call & the next match ...
proud to be an indian.

टाटा स्काय लगा डाला तो लाइफ झींगा ला ला !!!

मेरे खेल भावना को तब एक जोर का झटका लगा जब मैं बर्तमान दक्षिण अफ्रीका में चल रही फूटबाल महासंग्राम में आर्जेन्टीना के पहले दो खेल देखने से बंचित रह गया। यूँ तो मैं किसी मौके को चोदता नहीं मगर किसी कारन बस ये मैच मुझसे छुट गए। इससे बौखलाए मैंने तुरंत फ़ोन लगाया और सच्चे भारतीय होने के नाते फ़ोन पर ही एक DTH खरीद डाला। पर्मेरी किस्मत देखिये के इसे इन्स्टाल करनेवाला वो कर्मचारी की इंतज़ार मैं मैं अब भी अपने आप को कोष रहा हूँ। पर एक बात तो है की "ज़ल्दी का काम सैतान का " ये मैंने सिद्ध कर दिखाया। और धन्यवाद है भारत में दूरसंचार के प्रगति और सर्कार की प्रतिबद्धता को जिसने हमें गुमराह करने वाली निजी कंपनियों के साथ मिलके अच तरीका निकला हमें परिहास करने का। पर कोई बात नहीं हम भी लाखो भारतीयों की तरह चुप चाप हमारा समय बदलने तक इंतज़ार करेंगे। और जीस दिन सर घूम गया उस दिन सारे भड़ास जैसे भी निकलेगा सबके लिए बुरा होगा॥ वाहरे मेरा खेल भावना और टाटा स्काय

Wednesday, June 16, 2010

FIFA World cup 2010.(SA)

The biggest show in the FIFA soccer world cup is on display in the south African continent and I feel sorry to write late on the biggest event for which I had to wait for years to come. With a colorful display in the inoguration day addressing the audience the President of South Africa dedeicated the tournament to the millions of soccer lovers wherein the absence of Nelson Mandela was felt among the audience as well. But Mr.Mandela, who was in mourning for the sad demise of his great grand daughter sent the message that " the game must beging & everybody should enjoy it". Sources say that the game will be a factor that will give the South African GDP a growth of 0.5% and the continent will be highly benefitted out of it. With people across the globe visitign the island nation to witness the action the hospitality & service industry will benefit the most. Elaborate arrangement has been made for the security & happy going of the tournament as well. Huge amounts have been put on stake from players security to building infrastructure, from television rights to live matches,from winning prize money to advertisements everywhere money is floating and everybody is eyeing at the happy going of the intelligent game of football. We too with folded hands in front of the Television sets welcome the game begin & go on on full swing.
People who know soccer closely having eyes on their favorite team how can I deny mine ; I am always eyeing my favorite country in the game of football & my all time favorite team was, is & will be Argentina,the home to the soccer God ( Diego Armando Maradona). Now whenever we say that we have won the match you must consider that Argentina had a win. We have won the first match against Nigeria and ow aiming to tame the Koreans.

Tuesday, June 15, 2010

Chennai - I call it as the city of Ganesha

wherever you go wherever you peep too, you will get either a statue or a photo or a wall print of the great ganesha in different forms & in different statures.Here the great Ganesha is on the entrnce of the houses making it an auspicious place away from all adversities, he is put on the chowks as a witness for all well beings and in temples as showering blessings and whereall ..he is put everywhrere and anywhere as his great name "Virata - the huge,abountful,the biggest in size."

- jai shree Ganesha...