मोहब्बत, ये एहसास कुछ अनजाना सा क्यों लगता
छीना है जिसने मुझसे ज़िन्दगी मेरी
और छीना है मुझसे मेरी ही तन्हाई ,
अजीब ये एहसास कुछ पहाचाना क्यों है
क्यों है कोई इतने मेरे करीब के ख़ुद रूह मेरा है बेचैन
और खोया है मैं चैन-ओ-सुकून,फिर भी खुस ये दिल क्यों है ...
No comments:
Post a Comment