आज हमने ऑफिस मैं ड्रेस कोड रिपब्लिक डे वाली बनाया है ।पहली बार हम ऐसा कोई ड्रेस कोड पालन कर रहे हैं। मैं आज पुरा मुस्लमान बना हुआ हूँ । आज देश मैं जितने भी आतंकवादी हुम्ला हो रहे हैं ये सारे मुस्लिम कट्टरपंथी के द्वारा हो रहे हैं और इससे आम मुस्लमान के चाबी कहीं ना कहीं दागदार हुआ है । हिंदुस्तान मैं बहूत ज्यादा मात्रा मे मुसलमान रहते हैं और जब भी कोई ऐसी हादसा होता है तो आम आदमियों मैं इस के लिए एक सवाल उठता है और उनका पाक दामन दागदार हो जाता है । ये एक प्रयास है उन जानकारों के लिए के सारे मुसलमान आतंकवादी या कट्टरपंथी नहीं होते । भले कुछ चाँद लोग उस तरह के काम करते हों पर उसके लियी हम सारी कौम को कटघरे मैं खडा नहीं कर सकते। हिंदुस्तान हमेशा एक गणतांत्रिक राष्ट्र रहे हम यही कामना करते हैं ...
जय हिंद ...
No comments:
Post a Comment