Saturday, May 07, 2011

जनम दिन मुबारक हो...


मेरे अब्बा ने गलती की थी ३० साल पहले और खामियाजा में भर रहा हूँ... डरिये मत कुछ नहीं हुआ मुझे या मुझसे जुड़े किसीको। बात यह है की आज में खाते में ३० साल का हो गया। आप सोचेंगे खाते मे ३० साल होने का मतलब क्या है तो में ये बता दूँ के आज में ३० साल का हो गया क्यों की परे अब्बा ने मेरे जन्म तिथि ७ माय १९८१ लिखवाई थी परन्तु मेरा बास्तविक जन्मा तिथि २७ सितम्बर १९८१ को है। मुझे आज तक ये समझ नहीं आया मेरे अब्बा ने मुझे निर्धारित समय से पहले क्यूँ दुनिया मे ले आए ॥ खैर कोई बात नहीं जब आ गया हूँ तो झेलो मुझे। आज भी मुझे सब लोगों ने बधाई दी और में सबको ये समझा समझा के थक गया के आज मेरा जनम दिन नहीं है। मानो न मानो शाम को सबको ट्रीटदेनी पड़ेगी।


मई का महीना है और खर्चे है के थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। खामोखां गरीबी में आटा गिला ....



जो भी हो - मुझे जनम दिन मुबारक हो...

Thursday, May 05, 2011

ओसामा की लग गई


हाँ दोस्तों दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी ओसामा bin लादेन को सोमवार को अमरीकी सुरक्ष्य बालो की एक टुकड़ी ने मर गिराया। कहा जाता है की इस्लामाबाद से ५० किलोमीटर की दूरी पर स्थित अबूताबादजो की पाकिस्तान का एक सैन्यस्तल भी है वहां सोमवार देर रात ओसामा को मर गिराया गया। एकालिशन माकन जो की पाकिस्तानी सैन्य स्तल के देरे मे अत है वहां ओसामा दो बीवी और ४ बचूं के साथ रहता था और गुप्त सूत्रों की हवाले से जब ये जानकारी ओबामा प्रशासन को मिली तो तुरंत कारवाही करते हुए स्वतंत्र सेना बल की एक टुकड़ी ( करीब ४० ) दो हेलीकाप्टर से उस बंगलो के पास उतारे गए और ४ घंटे चली इस ऑपरेशन में ओसामा के साथ ४ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। वारदात के समय वहां पे मूल ११ लोग मौजूद थे और ऑपरेशन के तुरंत बाद अमरीकी सेना ने ४ लोग जिनको की जिंदा पकड़ लिए गए थे उन्हें लेके रवाना हो गए।


देर रात अमेरिका की राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा के ओसामा मारा जा चूका है और येये एतिहासिक घोषणा इस तराह हुआ के "justice has been done" इसीके साथ ही सितम्बर २००१ को हुई हमले मे मारे गए ३००० मासूम लोगों के साथ न्याय हुआ है।


खबरों के मुताबिक ओसामा को दो गोलियां लगी और उसके मरने पर अमरीकी सेना ने उसकी डीएनए जाँच भी की और जब ये तय हुआ की यही ओसामा है तो उसे वहीँ समंदर मे दफ़न भी कर दिया गया। उसके दो बीवी मे से एक की हाल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी जिसके पैरों मे गोली लगी है वो पाकिस्तान के कब्ज़े मे चिकित्शाधीन है। अम्रिणी सचिब के बयान से हवाले से ये पता चला है की पाकिस्तानी सरकार और सेना को इसकी बिलकुल भी भनक नहीं लगने दिया गया था और ये पूरी तरह अमरीकी ऑपरेशन था।

अब जब ओसामा की आत्मा ही रेह गई है अब भी कई सवाल है जो की कुछ रहस्यों की त्ररफ इशारा कर रहे हैं जैसे की ओसामा सच में मारा जा चूका है ( कोई फोटो जरी नहीं किया गया है) और उसे समंदर मे क्यूँ दफनाया गया और जो लोग जिंदा पकडे गए थे वो कौन थे ? पाकिस्तान भी अब कटघरे मे खाडा दिख रहा है क्यूँ की ओसामा आर्मी छावनी वाले कैसे रेह रहा था और इसकी खबर पाकिस्तानी सरकार को थी तो क्यूँ नहीं अमेरिका को बताया गया ... अब जबकि अमेरिका के लोग खुसी मना रहे है कुछ रूढ़िवादी और आतंकवादी पाकिस्तान और अफगानिस्तान मे शोक भी मना रहे हैं। खैर जैसी करनी वैसी भरनी अब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शायद अपना दूसरा कार्यकाल भी पूरा कर लेंगे ( चुनाब जो अरे रहा है )। पर क्या अमेरिका अब अपनी पाकितानी नीतियों मे बदलाव लायेगा , क्या bharat को संयुक्त राष्ट्रों की स्थाई सुरकश्या परिषद् मे स्थाई सीट के लिए समर्थन देगा ? सवाल अनेक है जवाब कौन देगा ?

Arunachal CM Doraji Khandu is dead ...

Another chopper clash and Arunachal CM Doraji Khandu is dead...

After 4 days rigorous search in the remote areas of Arunachal , Bhutan Boarder, China Boarder the remains of the chopper carrying Dorji Khandu & 4 others were found & bodies recovered.

History has many such stories like Sanjay Gandhi, Subhas bose, Madhav rao Scindhia. Taking count of the corruption and the attitude towards the general public I know we dot have much love for this politicians in our country but the point here to take a note that the "Pawan hans" Choppers which need up gradation. If a plane has crashed then we have reasons like the weather & the maintenance but Pawan Hans has technology as reason to blame. These were the initial weapons to carry out visit to remote locations where there is no aerodrome and facilities like that long back. They were used when there is any private or short distance visit is required by these handy politicians. Records say that there are around 400 odd choppers are in working condition these days and the technology is too old. As compared to all modern helicopters like the Bell, Sea king, jal hans, the technology needs much change. And I don't know why the pawan hans is provided to people in hilly areas like the north-east where the satellite too has a tough reach.

Thursday, April 28, 2011

Zahoor & Muhammad

             While searching different topics  in the Internet got to know about one Dr.Zahoor from Pakistan who found that the youngest religion that is of his own ( Islam ) to be the oldest one and it has contents of every other religions. He himself wrote that Muhammad their supreme prophet fought wars to be called as a prophet & did all criminal activities to get Islam established. And that is how the biggest issue today "Islam" came into existence. He wrote that neither Muhammad tried to get a new religion established but his followers did and hence it was created. Muhammad chose Friday to be the prayer day and set rules as per his will. And that to he got appreciated for his finding. He found Muhammad has connection to all religions and all religious books. what a story and what a religion...

Monday, April 25, 2011

सत्य साईं बाबा नहीं रहे ...

कल शाम को जैसे ही मैंने थ खोला तो सभी चनेलो पर एक ही समाचार चाय हुआ था और वो समाचार था "सत्य साईं बाबा का निधन हो गया"। मुझे नहीं पता के वो क्या थे ; भगवान या आम इंसान मगर मेरे प्रान्त ओडिशा में मैंने बहूत लोगों तो उन्हें पुजते देखा है। चाहे वो उनकी दैवी शक्ति के लिए हो या समाज सेवा के लिए हो मेरे सेहर मे उनके बहूत भक्त आपको मिल जायेंगे। पर क्यूँ के में ज्यादातर घर से बहार ही रहा हूँ और मुझे ऐसी बिस्वास मे कम यकिन हैं। कुछ महीनो पहले टीवी पे भी किसी प्रोग्राम में बाबा के बिभूति प्रकट की घटना के बारे में चराएँ सामने ई थी और इसी सन्दर्भ में मैंने गूगल और इन्टरनेट के सहारे बहूत चन बीन भी की। पर मुझे न बिस्वास करने के लिए और न ही अबिस्वास करने के लिए कोई कारण मिला और क्यों की में खुद बाबा से परिचित नैन हूँ तो मैंने अपना सिध्हंत अपने तक सीमित मे ही भरोसा करता हूँ । खैर जब वो नहीं रेह तो सारे बिबदों से परे में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ और उनके सारे समाज मंगल कार्यो के लिए धन्यवाद करता हूँ। यहाँ गौरतलब है की उनकी पार्थिव शारीर को पुर्थापथी में रखा गया है जहाँ २४ घंटे दर्शन के लिए भक्तो का हुजूम उमड़ पड़ा है। आन्ध्र प्रदेश में ३ दिन की राजकीय शोक घोषणा किया गया है और मंगल वार को उनकी शारीर को समाधी दी जाएगी।

Thursday, April 21, 2011

लोकपाल बिल और social networking websites


कुछ दिन पहले अपने तरह का एक अलग मुहीम देखने को मिला जिस से हर वो आम आदमी जुड़ा हुआ मिला और वो अपने लिए नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ बन ने वाली लोकपाल बिल के लिए लड़ rahe the. "India against Corruptin" नामक एक संथाके अगवाई में आना हजारे दिलली के जंतर मंतर में आमरण अनशन में बैठ गए थे। एक ७२ साल के बुज़ुर्ग को ऐसा करते देख जैसे सारा हिंदुस्तान जाग गया था और लोग हर मज़हब, हर प्रान्त और हर श्रेणी से उनके साथ खड़ा हुआ दिखा। बाबा रामदेव से लेके मासूम स्चूली छात्र भी इस मुहीम से जुड़ गए थे। समाज को समर्पित समाज सेवको से लेके मुझ जैसे नौकरी पेशा लोग भी उस मुहीम से अपने आप को जोड़ने से रोक नहीं पाए। अन्ना के अनशन के समय कोई मोमबत्तियां जला के तो कोई हाथो में लिए अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । और इन सब में social networking websites की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। ऑरकुट से लेके फसबूक तक हर जगह लोग अपना समर्थन प्रकास कर रहे थे तो कहीं एक दुसरे को इस मुहीम से जुड़ने के लिए आमंत्रण दे रहे थे। कुछ हो न हो इन सोसिअल नेट्वोर्किंग वेबसीतेस ने कुछ तो अछा काम किया है। साधारन मिडिया के अलावा सोसिअल नेट्वोर्किंग वेबसीतेस आज कल एक ताकतवर संजोयक का काम बखूबी निभा रही है। इन सब जागरूक लोगों के वजह से ही लोकपाल बिल की बनावती कमिटी का गठन हो गया और हमें उम्मीद है की सबकी उचित पदक्षेप और सहायता इ एक साक्ष्यं और ससक्त कानून बनेगा और कहीं किसी तरह हम भ्रस्ताचार से निपट सकें॥


जय हिंद...

Wednesday, April 20, 2011

Taladhwaja Ratha Coming soon...

Asaad masa shukla pakshya dwitiya - Rathyatra

Bada thakura rides his - Taladhwaja.
Maa Shubhadra rides her - Debadalana
Jagakalia rides his - Nandighosha

on their way to mausimaa temple...