Friday, November 25, 2011

शरद पवार को थप्पड़...

कल कृषि मंत्री महाशय शरद पवार के काले मोटे गाल पे एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया और पकडे जाने से पहले बोला " ये भ्रस्त है और मैं इनको चीर दूंगा". छानबीन से पता चला की ये सिख युवक जो एक ट्रक चालक है जो कुछ दिन पहले ही हरयाणा के पूरब मंत्री जी जो की घूसखोरी के एक मामले मैं ५ साल के लिए अन्दर हुए है, उन्हें भी यही थोफा दिया था.

पर क्या यह सही है...


कुछ दिन पहले नेताओं पे जूता फेकने वाली घटना फेशन मैं आया था और अम्रीका के प्रेसिडेंट से लेके परवेज़ मुशर्रफ पर भी जुटे पड़े. पर अब ये हट साफ़ करेवाला आईडिया कुछ ज्यादा कारगुजार साबित हो रहा है. वैसे तो हमारे यहाँ आम आदमी की पहंच नेताओं तक नहीं पहंचती ( सिक्यूरिटी के कारण) पर जब भी मौका मिलता लोग अब इसका इस्तेमाल भी करेंगे.

इस बात पे महान गांधीवादी नेता अन्ना हजारे का जवाब मुझे अच्छा लगा. जबुन्हें किसीने बताया के थप्पड़ पड़ा तो उनके जवाब था " थप्पड़ मारा ? एक ही मारा ??" ये गांधवादी का नेताजे वाला जवाब देखके तो यही लगता है के आम आदमी अब बोलने पे और जवाब देने पे तैयार हो गया है.. चाहे अपने कड़े तेवर हो या वोट हो अब सही फैसला करेगी....


No comments:

Post a Comment