अभी कुछ घंटे पहले पाकिस्तान में अकेले अल्पसंख्यक christian leader मिनिस्टर की आतंकवादियो ने गोली मार कर हत्या कर दी। औरए सब इस लिए किस गया के वो इस्लाम के खिलाफ आवाज उठाया था। हत्या के जगह कुछ पर्चे पाए गए हैं जिसमे लिखा हुआ था " अल्लाह के आशीर्वाद से जिहादिओं तुम्हें ऐसे ही नरक मे पहुंचाएंगे।" क्या जिहाद है और लगता है हमसे ज्यादा हिंदी फिल्मो का असर चुप चुप के देखने वाले पाकिस्तानियों पे ज्यादा हो रही है। दो महीने पहले ही ऐसी ही संदिग्ध कारणों के वजह से एक बड़े नेता की हत्या हुई थी। मुझे नहीं पता की कौनसे कोरान में ऐसा लिखा गया है और ये जो अपने आपको जिहादी कहलाते हैं कब सुधरेंगे। कुछ दिन हुए क्घबर सुनी ठीके एक अमरीकी दुताबास के अधिकारी को बंधक बनाके जेल में डाला गया है क्यों के उसने हत्या के षड़यंत्र किये थे। हद कर दी ... वाह रे मुसलमान और वाह रे इस्लाम (खुदा बचाए )
No comments:
Post a Comment