मुझे अकेला क्यूँ लग रहा है आज ये सोचने बैठा तो मुझे कुछ यूँ लगा के ज्यादा करीबीमे कुछ या तो भूलता जा रहा हूँ या कुछ ज्यादा करीबी से अपना रहा हूँ। फिर मुझेएहसास हुआ के मे तो यहाँ दक्षिण मे हूँ और मेरा दोस्तों का ताँता तो उत्तर मे कहीं छूट गया है। खिअर कोई बात नहीं किसीने सच हि कहा हैं के आदमी खून के अलावा सभी रिश्ते खुद बनता हैं और मुझे भरोसा है की मे भी बना लूँगा। और वैसे भी सुबह से शाम तक तो कार्यालय और शाम ढलते ही भार्यालय से किसको छुटकारा मिला है जो दोस्तों की बात सोचेगा। पर मे तो ऐसा कभी था हि नहीं। दोस्तों का साथ मिले तो दुनिया भूलने वाला मे आज कुछ अपने असली रंग से बहूत दूर कुछ खोया खोया सा लग रहा हूँ। पर अब भी मे कुछ बूरा दोस्त भी नहीं हूँ और मुझे कुछ टाइम दो बस...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Customer Care Numbers Banks SBI Bank - 1800 11 2211 (toll-free), 1800 425 3800 (toll-free), 080-26599990 ICICI Ba...
-
यह चेन्नई मैं मेरी पहली शर्दी है ... हलाकि मैं पिछले साल भी यहीं था मगर मैं शायद इस जलवायु मैं ठीक से अपने आप को ढाल नहीं पाया था. आ...
-
After years I tried my hands in writing a letter in Odia and believe me it was difficult to write as the finger movement needed much to w...
hum hain, apne yaad kia bahut hai sab sake liye!!
ReplyDelete