Monday, July 27, 2009

ख़ुद पे ही नाज़ है...


ख़ामोशियों की वो धीमी सी आवाज़ है ,
तन्हाइयों मे वो एक गहरा राज़ है।
मिलते नही है सबको ऐसे दोस्त ,
आप जो मिले हो तो हमे ख़ुद पे ही नाज़ है...

No comments:

Post a Comment