बड़े दिनों बाद वापसी कर रहा हूँ ब्लॉग मे॥ कुछ अजीब अजीब सा लग रहा है पर अपने ब्लॉग मे खुल के लिखने मे मज़ा आता है।
आज मे ऑफिस मे बैठा था। अचानक आतिशबाजी सुनाई दी और ढोल भी बज रहे थे। मे उठ के देखा और हैरान रेह गया। मेरे मन मे कौतुहल को मेरे साथ बैठे राम सर और विनोथ दोनों ने अजीब तरीके से प्रतिक्रिया दी। ये नज़ारा शमशान की तरफ जाती हुई एक व्यक्ति की आखरी सबारी थी। एक सुसज्जित रथ मे जो की पुष्पमालाओं से ढाका हुआ ये सबरी पूरे भीड़ मे जा रही थी। कुछ लोग इस सबारी के आगे नाच भी रहे थे और मेरे हिसाब से वो लोग मदिरा के नशे मे धुत थे। मैंने जब पूछा के ऐसा क्यों करते हैं तो राम सर और विनोथ ने कहा के तमिल लोगों मे इस सबारी को हसी खुसी घर से शमशान तक बिदाई देने का रिवाज़ है। कैसे कैसे रिवाज़ है हमारे यहाँ , किसीके जाने पे दुःख तो बहूत होता है मगर रिवाजों ने हमें खुसी मानाने पे मजबूर करते हैं...
आज मे ऑफिस मे बैठा था। अचानक आतिशबाजी सुनाई दी और ढोल भी बज रहे थे। मे उठ के देखा और हैरान रेह गया। मेरे मन मे कौतुहल को मेरे साथ बैठे राम सर और विनोथ दोनों ने अजीब तरीके से प्रतिक्रिया दी। ये नज़ारा शमशान की तरफ जाती हुई एक व्यक्ति की आखरी सबारी थी। एक सुसज्जित रथ मे जो की पुष्पमालाओं से ढाका हुआ ये सबरी पूरे भीड़ मे जा रही थी। कुछ लोग इस सबारी के आगे नाच भी रहे थे और मेरे हिसाब से वो लोग मदिरा के नशे मे धुत थे। मैंने जब पूछा के ऐसा क्यों करते हैं तो राम सर और विनोथ ने कहा के तमिल लोगों मे इस सबारी को हसी खुसी घर से शमशान तक बिदाई देने का रिवाज़ है। कैसे कैसे रिवाज़ है हमारे यहाँ , किसीके जाने पे दुःख तो बहूत होता है मगर रिवाजों ने हमें खुसी मानाने पे मजबूर करते हैं...
life to god banata hain us main uski marjee, but tradition to hum logo ka bana huaa hain, to nibhane main dukh kyu lagega.......... born hone se log khusss or mane se v log khuss. ajab sa tradition hain.......
ReplyDeleteshayad aap logo ko pata nahi he. ye khushi bhi kisi kisi ko hi naseeb hoti he.aese dhum dham se bidhai sirf unki hi hoti he jo apni umar poori kar chuke hote matlab ki jinhone apni pote potiyo ki bhi shadiya dekh li hoti hai.sabki bidhai aesa karen ka riwaz kisi bhi dharm me nahin hai.
ReplyDelete